झुंझुनू.जिले के हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शैक्षिक नगरी पिलानी में रविवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक मामला डुलानिया गांव का सामने आया है. इस तरह से जिले में रविवार को चार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 218 हो गई है.
जानकारी के अनुसार पिलानी कस्बे के वार्ड नंबर 3 निवासी 27, 25 और 18 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटे थे और अब उनकी एक साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं डुलानिया का युवक भी उनके साथ ही दिल्ली से लौटा था.
पढ़ें- विश्व रक्तदाता दिवस: जोधपुर में ब्लड कैंप आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
जिले के लिए खुश खबर
जिले में रविवार को 16 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इस तरह से झुंझुनू जिले में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 184 हो गई है. देखा जाए तो कुल मिले 218 मरीज में से 184 ठीक हो चुके है. वहीं 34 एक्टिव मरीज है.
10 लोगों को घर भी भेजा
इलाज के बाद नेगेटिव होने वाले लोगों को भी सीधे घर नहीं भेजा जाता है और उनको जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जेजेटी यूनिवर्सिटी में बनाए हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाता है. जब मरीज अपना क्वॉरेंटाइन टाइम पूरा कर लेते हैं, तो उसके बाद ही उनको घर के लिए रवाना किया जाता है.
पढ़ेंःभाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
ऐसे में रविवार को 10 लोगों के क्वॉरेंटाइन टाइम पूरा करने पर उनको भी घर भेज दिया गया है. अभी जेजेटी यूनिवर्सिटी में करीब 40 से 50 लोग ऐसे हैं, जिनका क्वॉरेंटाइन टाइम चल रहा है और जल्द ही उनको भी घरों के लिए रवाना किया जाएगा.