राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार - खेतड़ी नगर से बापर्दा दस्तयाब किया

झुंझुनूं में रसोड़ा धाम के पुजारी को बंधक बना और मारपीट कर लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 accused of temple loot arrested in Jhunjhunu
मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:22 PM IST

मंदिर लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार...

झुंझुनूं.सदर थाना क्षेत्र के रसोड़ा धाम के पुजारी को बंधक बनाकर मारपीट और मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को सदर पुलिस ने खेतड़ी नगर से बापर्दा दस्तयाब किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोटपूतली निवासी सचिन गुर्जर, खेतड़ी निवासी अमित सैनी, प्रीतम और अंकित चोपड़ा हैं.

घटना का खुलासा करते हुए एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंदिर में वारदात की सूचना के बाद साइबर सेल की मदद ली गई. आरोपियों की लोकेशन खेतड़ी क्षेत्र से आ रही थी. जिसके बाद सदर पुलिस और खेतड़ी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों ने धाम के पुजारी अनिल सोनी को बंधक बनाकर मंदिर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. अन्य चोरियों की वारदातों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है. अनिल सोनी पुत्र देवीदत रसोड़ा धाम राधा कृष्ण मन्दिर का पुजारी है. उसने सदर झुंझुनूं को एक लिखित रिपोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी.

पढ़ें:Bundi: तालेड़ा के मंदिर में लूट, चौकीदार की हत्या

रिपोर्ट के अनुसार गत 9 अगस्त को वह पूजा-पाठ करके मंदिर की छत पर सो गया था. रात्री को करीब 1 बजे के लगभग उसके पास 20 से 25 साल की उम्र के 5 लड़के आए और धूम्रपान के लिए बीड़ी मांगी. इस दौरान उन्होंने पुजारी से मारपीट की और पैसों को लेकर पूछताछ करने लगे. उन्होंने दान पात्र से करीब 9000 रुपए निकाल लिए. पुजारी की जेब से भी 600 रुपए और मोबाइल ले गए.

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details