झुंझुनूं.जिले कीसिंघाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मेघपुर पांथरोली शराब ठेके पर गोली मार कर सेल्समैन के मर्डर (Jhunjhunu Liquor Salesman Murder Case) मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक बोलेरो भी बरामद किया गया है. इससे पूर्व पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
सेल्समैन की हत्या का है आरोप
डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि तीन जनवरी को मेघपुर पंथरोली शराब ठेके पर 6 नामजद सहित 7 अन्य के खिलाफ पांथडोली सेल्समैन अरविंद यादव की हत्या और उसके भाई के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी. डीएसटी के हेड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा और गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी सुभाष लांबा के विशेष योगदान से पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल फरार 4 अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.