राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Salesman Murder In Jhunjhunu: शराब ठेके पर सेल्समैन के मर्डर के 4 आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी जब्त - ETV Bharat Rajasthan News

झुंझुनूं जिले की सिंघाना पुलिस ने मेघपुर पांथरोली शराब ठेके पर गोली मार कर सेल्समैन के मर्डर (Jhunjhunu Liquor Salesman Murder Case) मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में पुलिस ने वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है.

सिंघाना पुलिस थाना झुंझुनूं
सिंघाना पुलिस थाना झुंझुनूं

By

Published : Jan 30, 2022, 10:54 PM IST

झुंझुनूं.जिले कीसिंघाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मेघपुर पांथरोली शराब ठेके पर गोली मार कर सेल्समैन के मर्डर (Jhunjhunu Liquor Salesman Murder Case) मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक बोलेरो भी बरामद किया गया है. इससे पूर्व पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

सेल्समैन की हत्या का है आरोप

डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि तीन जनवरी को मेघपुर पंथरोली शराब ठेके पर 6 नामजद सहित 7 अन्य के खिलाफ पांथडोली सेल्समैन अरविंद यादव की हत्या और उसके भाई के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी. डीएसटी के हेड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा और गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी सुभाष लांबा के विशेष योगदान से पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल फरार 4 अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- सेल्समैन ने मांगा बकाया वेतन तो ठेकेदार ने जिंदा जलाया

इन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने फरार आरोपी दोगड़ा थाना कनीना निवासी सुशील कुमार उर्फ सिला उर्फ सिलाराम, रोहित उर्फ माला, सतेन्द्र उर्फ अमन और बेवल हरियाणा निवासी रामसिंह उर्फ धोलू को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपीयो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम हरियाणा सहित बदमाशों की रिश्तेदारी सहित संग्दिध ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details