खेतड़ी (झुंझुनू).एचसीएल परिसर में 35 कौए मृत मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एचसीएल के केसीसी प्रोजेक्ट में प्रशासन भवन और आरएंडडी भवन के पास एक साथ मृत मिले कोओं को देखकर केसीसी अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सुचित किया.
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने मौके पर पहुंचकर झुंझुनू पशु चिकित्सा टीम को सूचना दी. इस पर जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सैनी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवरतन, डॉ. जितेंद्र सैनी और डॉ. कादयान मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. केसीसी प्रोजेक्ट के हेल्थ विभाग के शंकरदत्त तिवारी ने बताया कि केसीसी प्रशासन भवन परिसर, आरएंडडी विभाग के सामने 35 कौए मृत मिले हैं.