राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के पिलानी में '33वां बिट्स पिलानी' बोसम 2019 का हुआ आगाज

बिट्स पिलानी की ओडी में विधिवत समारोह के बाद बोसम 2019 का आगाज हुआ. पांच दिनों तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ में देशभर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव ने इस पांच दिवसीय खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ किया.

पिलानी में बोसम 2019, BITS Pilani bosom 2019

By

Published : Sep 14, 2019, 10:28 AM IST

पिलानी (झुंझुनू).शिक्षा नगरी के नाम से पूरे विश्व में विख्यात पिलानी कस्बे में शुक्रवार रात को 33वां बिट्स पिलानी बोसम 2019 की शुरुआत हुई. खेलों के इस महाकुंभ में देशभर से आए खिलाड़ी अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे. बोसम 2019 का आयोजन पांच दिन तक होगा.

33वां बिट्स पिलानी बोसम 2019 का आगाज हुआ

दीप प्रज्जवलित कर के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव ने इस पांच दिवसीय खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ किया. शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बिट्स के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.

पढ़ेंः जयपुर में हुई राहत की बारिश, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छात्रा प्रणाली ने बताया कि वह बिट्स पिलानी से पिछले तीन साल से बास्केटबॉल खेल रही है. बोसम 2019 के आयोजन को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. देशभर से आए खिलाड़ियों के साथ खेलना, एक अच्छा अनुभव है. बोसम में खेलों के लिए एक अच्छा माहौल रहता है. उन्हें बेहद खुशी है कि वे तीसरी साल भी बिट्स पिलानी की ओर से बास्केटबाल खेल में प्रतिभाग कर रही हैं.

पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया

बिट्स पिलानी के महासचिव अभिषेक ने बताया कि बोसम 2019 के तहत क्रिकेट, फुटबाल, टैनिस, शॉटपुट, बास्केटबॉल समेत अन्य खेल आयोजित होंगे. बोसम में बिट्स गोवा, बिट्स हैदराबाद और दिल्ली से हंसराज कॉलेज समेत देशभर की कॉलेजों से टीम आई है. जो बोसम 2019 में भाग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details