खेतड़ी (झुंझुनू).जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते जिले में 6 जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. वहीं जवानों की तैनाती अधिक होने के कारण स्टाफ की कमी हो रही है. जिसको लेकर एसपी ने पूर्व सैनिक, स्वंय सेवक और एनसीसी कैडेट्स से पुलिस का सहयाेग करने की अपील की थी. जिसके बाद खेतड़ी तहसील के 30 पूर्व सैनिकों ने कर्नल सुल्तान सिंह छावल के नेतृत्व में पुलिस के साथ मिलकर काम करने की घोषणा है.
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब ने बताया कि देश सेवा करने वाले 30 पूर्व सैनिक कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पुलिस का सहयोग करेंगे, जिन्हें पुलिस द्वारा अपने गांव के नजदीक नाकों पर तैनात किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 6 जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.