राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 1139 पर - झुंझुनू में कोरोना से 3 लोगों की मौत

झुंझुनू में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 14 नए केस सामने आ चुके हैं. जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1,139 पर पहुंच चुका है. वहीं, इस बीमारी से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

झुंझुनू में कोरोना से मौत, Death from Corona in Jhunjhunu
झुंझुनू में कोरोना से 3 लोगों की मौत

By

Published : Sep 2, 2020, 4:53 PM IST

झुंझुनू.जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 14 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते 2 दिनों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु भी हो गई है. जानकारी के अनुसार चिड़ावा और खेतड़ी के रोजड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव की जयपुर में मौत हो गई थी.

वहीं, बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 9 निवासी 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति सांस और मधुमेह की बीमारी से पीड़ित था. इसके अलावा नवलगढ़ ब्लॉक के मोहब्बतसरी निवासी 70 साल की वृद्धा की भी कोरोना से मौत हो गई. इन सब को मिलाकर झुंझुनू जिले में मृत्यु होने वालों की संख्या 11 हो चुकी है.

पढ़ेंःउपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी Corona पॉजिटिव, Tweet के जरिए दी जानकारी

हालांकि अब तक जिले में मिले करीब 1100 पॉजिटिव में से केवल 11 लोगों की ही मौत हुई है. जिस वजह से यहां मौत का आंकड़ा अब भी करीब 1 प्रतिशत ही है. झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1139 हो चुकी है. साथ ही 1020 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details