झुंझुनू. जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है. जिले में 3 और नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. जिसके बाद आंकड़ा 500 हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार असम से लौटा उदयपुरवाटी ब्लॉक के टिटनवाड़ गांव निवासी 28 साल का युवक, रेवाड़ी से लौटा सूरजगढ़ ब्लॉक के खेड़ला निवासी 24 साल का युवक और मुम्बई से आया सूरजगढ़ ब्लॉक के बिजौली के बास का निवासी 24 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
14 केस हुए रिकवर
बचा दें कि जिले में 3 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, जिले में कोरोना के14 केस इलाज के बाद नेगेटिव हो चुके है. मिली जानकारी के अनुसार खेड़ला निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, एक ही गांव के रहने वाले रामकुमारपुरा निवासी 20, 41, 25, 28 और 25 साल के एक साथ 5 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है.
इसके साथ ही इस्लामपुरा निवासी 7 साल की बच्ची, 5 साल का बच्चा, 38 साल का व्यक्ति, 17 साल का बालक, 37 साल की महिला एक ही गांव के रहने वाले लोग इलाज के बाद नेगेटिव हो चुके है. वहीं, कुमास पूनियां निवासी 29 साल का युवक, लीला की ढाणी हुकमपुरा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, 46 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट इलाज ले बाद नेगेटिव पाई गई है. इन सभी को चुड़ैला क्वारेंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन सभी को मिलाकर जिले में रिकवर करने वालों की संख्या 469 हो चुकी है.
पढ़ें-झुंझुनू: मनरेगा में रोजगार देने में नाकाम रहे अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
अब जिले में 26 एक्टिव केस
जिले में अब तक मिले 500 कोरोना केस में से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, 469 लोग ठीक हो चुके हैं. यानी अब 26 केस एक्टिव है जिनका इलाज झुंझुनू के भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में चल रहा है.