सूरजगढ़ (झुंझुनू).हरियाणा सीमा से लगते झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ इलाका पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता रहा है. इस इलाके में पिछले सात दिन में तीन एटीएम लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके हैं. बीती रात बलौद गांव में लगे एक बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए. एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे. एक के बाद एक तीन एटीएम लूट की वारदात ने सीधे तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है.
पढ़ेंःबेखौफ बदमाश: सरेशाम रॉयल्टी ठेके से घर लौट रहे शख्स पर लाठी-डंडों से हमला, लूटे 15 लाख
बलौद गांव में एटीएम लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची सूरजगढ़ पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. बैंक के एटीएम में लूट की वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. बताया जा रहा है कि बैंक के एटीएम में पिछले सप्ताह ही रुपए अपलोड किए गए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान एटीएम में 10 लाख 29 हजार रुपए बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधक ललित मोहन समेत अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की. वहीं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस को घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसमे दो तीन नकबपोश बदमाश रात दो बजे के करीब बैंक के बाहर एटीएम के पास नजर आ रहे हैं. इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी केमरों पर स्प्रे कर दिया. जिस कारण आगे के फुटेज नहीं मिल पाए.
यहां भी एटीएम लूट चुके हैं बदमाश