राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 3, 2023, 6:24 PM IST

ETV Bharat / state

माइनिंग व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार

झुंझुनू में एक माइनिंग व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

3 arrested in deadly attack on mining businessman in Jhunjhunu
माइनिंग व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार

झुंझुनू.माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावड़ीया पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड अजय विश्नोई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में घटना के बाद पुलिस की 5 टीमें लगातार आरोपियों का पीछा कर रही थीं. पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे. आखिरकार हरियाणा में पुलिस टीमों ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी अजय विश्नोई, राजीव विश्नोई व संदीप जाट को गिरफ्तार कर लिया. एसपी श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडाली अंडरपास पर व्यापारी की गाड़ी में तोड़फोड़ और जानलेवा हमले का मामला सामने आया था. इसे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. व्यापारी का इलाज जयपुर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें:गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से ट्रांसपोर्ट व्यापारी से फिरौती मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

आपसी माइनिंग विवाद के चलते आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपियों से वारदात के मुख्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. दरअसल मोडा पहाड़ पर अवैध रॉयल्टी को लेकर माइनिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच आपसी तनातनी चल रही है, जिसके चलते एक माह में दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ हो चुकी है. कई लोगों के साथ मारपीट हो चुकी है. इसी रंजिश के चलते 20 जुलाई की सुबह इंडाली अंडरपास पर जयप्रकाश गावड़िया पर बदमाशों ने हमला कर दहशत फैलाने का काम किया था.

पढ़ें:जयपुर में एक व्यापारी का अपहरण व मारपीट करके मांगी 30 लाख की फिरौती, केस दर्ज

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर तुरंत हिसार, रोहतक, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व गुडगांव के लिए रवाना की गई. आरोपी एक-दूसरे से सम्पर्क करने के लिये डोंगल का उपयोग कर रहे थे. सरगना अजय विश्नोई अपने साथियों के साथ रोहतक के पास हाईवे रोड पर होटल में छिपने की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व सूचना की मदद से मास्टरमाइंड अजय विश्नोई व राजीव विश्नोई की तलाश के लिए होटल, ढाबा व सोसाइटियां में तलाश की गई. अजय विश्नोई व राजीव विश्नोई को जैसे ही पुलिस की भनक लगी, वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details