खेतड़ी(झुंझुनू). शौर्य चक्र विजेता सुंदर नगर जसरापुर निवासी शहीद भीम सिंह निर्वाण की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शहीद की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुरेश चंद चेजारा, राजपाल, पुत्र अजय सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर फूल और माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही वीरांगना विमल कंवर का शौल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. शहीद भीम सिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण करके शहीद भीम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. शहीद की वीरांगना विमल कंवर का स्कूल में भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में कैप्टन माल सिंह, राम सिंह, गिरवर सिंह, राजेश संजय, सुमेर सिंह पुत्र वधू राजश्री पूनम पुत्री प्रकाश कंवर सहित अनेक ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे.
झुंझुनू के जसरापुर में शहीद भीम सिंह की मनाई गई 27वीं पुण्यतिथि - झुंझुनू नूय्ज
आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भीम सिंह निर्वाण की 27वींं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहिद को फूल और माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई.
आतंकवादियों से मुठभेड़ में मरने से पहले 5 आतंकवादियों को मारने पर मिला था शौर्य चक्र
शौर्य चक्र विजेता शहीद भीम सिंह 14 नवंबर 1992 को जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में ऑपरेशन आप रक्षक के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे. शहीद होने से पहले उन्होने पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था. अदम्य साहस के लिए 21 मार्च 1994 को तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने शोर्य चक्र से नवाजा था. शहीद भीम सिंह का जन्म 5 अगस्त 1957 को हुआ और वो 23 जून 1976 को सेना मे भर्ती हुए थे.