झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण के 26 नए केस मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1543 हो गई है. नए केस में न्यायिक सेवा के एक अधिकारी, चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी, पीएनबी का मैनेजर व चोरी का आरोपी भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय के एक न्यायाधीश और 2 अन्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा झुंझुनू शहर में एक अन्य पॉजिटिव मिला है. खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट में 11 नए पॉजिटिव मिले हैं. मंडावा में 40 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. 2018 में चोरी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पकड़े गए अलीपुर का आरोपी जांच में पॉजिटिव मिला है. सूरजगढ़ में पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित के परिवार में दो और पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक पॉजिटिव बीसीएमओ कार्यालय में कार्यरत है.
पढ़ें-जयपुर: पुलिस मुख्यालय पर कोरोना का कब्जा, 30 नए पॉजिटिव मिले