नवलगढ़(झुंझुनू): आजादी के नायक रहे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पोद्दार शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में झुंझुनू से आई ब्लड बैंक की 3 टीमों ने रक्त संग्रहण किया. शिविर का शुभारंभ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, सीआई महावीर सिंह राठौड़, ईओ राकेश रंगा पीएमओ डॉ. नवल सैनी आदि ने किया.
नवलगढ़ के पोद्दार शिक्षण संस्थान के शिविर में रक्तदान के लिए महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 246 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर को रक्तदाताओं की भारी भीड़ के चलते बीच-बीच में रोकना भी पड़ा. लक्ष्य से अधिक रक्तदान होने की स्थिति में झुंझुनू से ब्लड बैंक की अतिरिक्त टीमें भी बुलाई गई. गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उपखंड स्तरीय रक्तदान शिविर में प्रशासन की ओर से 200 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया था.
पढ़ें:RCA चुनाव : रामेश्वर डूडी को बड़ा झटका, नागौर समेत तीन जिला संघों का नामांकन रद्द