राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: झुंझुनू में 246 यूनिट और झालावाड़ में 561 यूनिट रक्तदान - jhalawar news

राजस्थान के कई शहरों में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रक्तदान शिविर लगाए गए. झुंझुनू और झालावाड़ में रक्तदान शिविर आयोजित हुए. झुंझुनू में 200 यूनिट रक्त के लक्ष्य से अधिक 246 यूनिट और झालावाड़ में रक्तदाताओं के उत्साह के चलते 561 यूनिट रक्तदान हुआ.

blood donation in Jhalawar , Nawalgarh news, Jhalawar news, gandhi birth anniversary

By

Published : Oct 3, 2019, 3:05 AM IST

नवलगढ़(झुंझुनू): आजादी के नायक रहे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पोद्दार शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में झुंझुनू से आई ब्लड बैंक की 3 टीमों ने रक्त संग्रहण किया. शिविर का शुभारंभ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, सीआई महावीर सिंह राठौड़, ईओ राकेश रंगा पीएमओ डॉ. नवल सैनी आदि ने किया.

नवलगढ़ के पोद्दार शिक्षण संस्थान के शिविर में रक्तदान के लिए महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 246 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर को रक्तदाताओं की भारी भीड़ के चलते बीच-बीच में रोकना भी पड़ा. लक्ष्य से अधिक रक्तदान होने की स्थिति में झुंझुनू से ब्लड बैंक की अतिरिक्त टीमें भी बुलाई गई. गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उपखंड स्तरीय रक्तदान शिविर में प्रशासन की ओर से 200 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया था.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर झुंझुनू और झालावाड़ में रक्तदान

पढ़ें:RCA चुनाव : रामेश्वर डूडी को बड़ा झटका, नागौर समेत तीन जिला संघों का नामांकन रद्द

बीसीएमओ डॉ. गोपी जाखड़ के निर्देशन में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने खुद रक्तदान करके रक्तदान में अधिक से अधिक उत्साह से भागीदारी करने की प्रेरणा दी. इस मौके पर निदेशक डॉ. बीएस शुक्ला प्रो. एमसी मालू, विनोद सैनी, सतेंद्रसिंह आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया.

झालावाड़ में 561 यूनिट रक्तदान

झालावाड़ में भी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 8 जगहों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. यहां 561 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. झालावाड़ में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए. जिनमें प्रभात फेरी, साइकिल रैली, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details