झुंझुनू.कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लिए राहत की खबर है. जिले के कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामलें भी सामने नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि शाम तक 13 नए मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि, जिले में अब तक कुल 525 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें में 492 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें से एक मरीज की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी. ऐसे में झुंझुनू में कुल एक्टिव केस केवल 29 बचे हैं. जिले में कोरोना मृत्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम है. वहीं ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 93 प्रतिशत से अधिक है. सभी एक्टिव केसों का इलाज जिले के भगवान दास खेतान अस्पताल में चल रहा है.
ये पढ़ें:झुंझुनू: ये काम किया तो खैर नहीं...मैदान में उतरीं 37 टीमें
ये मरीज हुए ठीक
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 23 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें नवलगढ़ वार्ड नंबर 4 निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, गुढ़ागौड़जी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, जिनी निवासी 22 वर्षीय महिला, टिटनवाड़ निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति, खेड़ला निवासी 34 वर्षीय महिला, बीजू का बास निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, झुंझुनू के वार्ड नंबर 30 निवासी 56 वर्षीय वृद्ध, दरोगा की ढाणी निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति, धींगवाड़िया 34 वर्षीय व्यक्ति, बागोली निवासी 20 वर्षीय का युवक और रायपुर जालान निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
ये पढ़ें:सीकर: सरकारी कार्यालयों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
वहीं, मंड्रेला रोड झुंझुनू निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, मंड्रेला रोड झुंझुनू निवासी 23 साल का युवक, हुकमपुरा निवासी 24 साल का युवक, खिंवासर निवासी 24 साल की युवती, दरोगा की ढाणी निवासी 6 साल का बच्चा, मोरी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, मेहरू जाटावास निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 18 सुल्ताना निवासी 25 साल का युवक, इस्लामपुरा निवासी 14 साल की बच्ची, चनाना निवासी 30 साल की युवती, दरोगा की ढाणी निवासी 19 साल की युवती और मोरी निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना के इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.