बुहाना (झुंझुनू). जिले में चोरों ने बुहाना कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर गाड़ी में डालकर साथ ले गए. झुंझुनू जिले में पिछले पांच दिन में एटीएम काटकर रुपए चोरी करने का यह दूसरा मामला है. बार-बार एटीएम को निशाना बना रहे चोरों ने पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात गाड़ी में आए अज्ञात चोरों ने पहले एटीएम को काटा और फिर उसमें रखे रूपयों के साथ एटीएम को भी उखाड़ कर ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. इस दौरान एटीएम के बाहर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटैज को खंगाल रही है. साथ ही बैंक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर पुछताछ की जा रही है.
झुंझुनू में SBI एटीएम से लूट बैंक के अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि एटीएम 30 जून से बंद पड़ा हुआ था. जिसमें 22 लाख रूपए नौ हजार रूपए कैश था. उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें.RSLDC घूसकांड मामला: IAS प्रदीप गवंडे से हुई पूछताछ, अब आईएएस नीरज के पवन की बारी
जांच में सामने आया है कि बुहाना के सिंघाना रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरे कुहाड़वास गांव में लगे एसबीआई एटीएम के पास गए थे. वहां लूट की वारदात करने की उनकी मंशा थी. बताया जा रहा है कि ब्लैक स्कॉर्पियो में बदमाश मुंह पर मास्क या कपड़ा लगाए हुए थे. रात करीब 2 बजे वे कुहाड़वास एटीएम के पास गए. एटीएम पर तैनात गार्ड ने शक होने पर पुलिस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. बाद में लूटेरे बुहाना के सिंघाना रोड पर लगे एसबीआई एटीएम पर पहुंचकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें दो दिन पहले पिलोद में चोरों ने एटीएम से लाखों रूपए पार किए थे. इस वारदात का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है. इस बीच बुहाना कस्बे में हुई एटीएम लूट की वारदात ने पुलिस की चुनौती को बढ़ा दिया है.