झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 308 पर पहुुंच गया है.
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि रविवार को शहर के वार्ड-32 में एक महिला, महराना में 5 पुरुष और गुढ़ा में 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, चंवरा में 2 पुरुष, एक महिला और दो बच्चियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मानोता जाटान में एक महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं. अलीपुर में एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा भड़ौदा खुर्द और ओजटू में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले और पहले मिले कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग हैं. इसके अलावा रविवार को 8 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं. स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा अब 253 पर पहुंच गया है.
झुंझुनू में फिलहाल 55 एक्टिव केस