राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः स्पेशल ट्रेन से 205 प्रवासी मजदूर यूपी के लिए होंगे रवाना - Departure of migrants

सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी लगातार जारी है. गुरुवार को यूपी के 205 प्रवासी मजदूरों को श्रमिक बसों में बैठाकर झुंझुनू के लिए रवाना किया गया. जहां से सभी मजदूर स्पेशल ट्रेन से अपने घरों के लिए रवाना होंगे.

झुंझुनू न्यूज़,  सूरजगढ़ न्यूज़,  प्रवासियों की रवानगी , यू पी के 205 प्रवासी भेजे,  Jhunjhunu News,  Surajgarh News,  Departure of migrants,  205 migrants sent to U.P.
205 प्रवासियों की रवानगी

By

Published : May 22, 2020, 1:32 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ).कोविड 19 के चलते हुए लॉकडाउन में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी लगातार जारी है. लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का कार्य एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में कामयाब नजर आ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपखंड क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर रवानगी लगातार कर रहा है. गुरुवार को भी उपखंड क्षेत्र में फंसे यूपी के 205 मजदूरों को घर रवाना किया गया है. मजदूरों को भेजने से पहले पूर्व उपखंड कार्यालय परिसर में सभी मजदूरों की मेडिकल जांच करवाई गई.

बता दें कि लॉकडाउन से पूर्व क्षेत्र में फसल कटाई और अन्य रोजगार के सिलसिले में यूपी के सैंकड़ो मजदुर उपखंड क्षेत्र के अलग अलग गावों में आए थे. जो लॉकडाउन के बाद क्षेत्र में ही फंसे रह गए. इनमें से बरेली संभाग और मुरादाबाद संभाग के 618 मजदूरों को सूरजगढ़ प्रसाशन चार दिन पहले ही घर भेज चुका था. जिसके बाद हाथरस इलाके के 205 मजदूरों को गुरुवार को पांच श्रमिक बसों से रवाना किया गया है.

ये पढ़ें-झुंझुनू में पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 9 मामले आए सामने

वहीं एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने मजदूरों को भोजन करवाया और सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति की ओर से भी खाद्य सामग्री के साथ ही मजदूरों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए. जिसके बाद शाम तक सभी मजदूरों के इकट्ठा होने के बाद राजस्थान रोडवेज की 15 बसों से मजदूरों को झुंझुनू के लिए रवाना किया गया. जहां से सभी मजदूर स्पेशल ट्रेन से अपने घरों के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details