राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः सड़क किनारे पोल से टकराई कार, 2 युवक की मौत - Buhana News

झुंझुनू जिले के बुहाना में बुधवार को एक कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई. घटना में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu News
2 युवक की मौत

By

Published : Mar 18, 2020, 4:58 PM IST

बुहाना (झुंझुनू).जिले के बुहाना में सतनाली रोड पर बुधवार को एक कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए. हादसे में कार सवार 2 युवक की मौत हो गई.

2 युवक की मौत

जानकारी के अनुसार कार सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. लोगों ने दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले गए. वहीं, अस्पताल ले जाने के समय दिल्ली पुलिस जवान रामबास (27) पुत्र सत्यवीर निवासी अनदीप की अस्पताल लाने से पहले मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक सचिन (25) पुत्र भगत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ें-बारां के छबड़ा में करंट लगने से 6 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी ज्ञान सिंह पहुंचे. पुलिस ने दोनों युवक के शवों को बुहाना के सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई. उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details