बुहाना (झुंझुनू).जिले के बुहाना में सतनाली रोड पर बुधवार को एक कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए. हादसे में कार सवार 2 युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कार सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. लोगों ने दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले गए. वहीं, अस्पताल ले जाने के समय दिल्ली पुलिस जवान रामबास (27) पुत्र सत्यवीर निवासी अनदीप की अस्पताल लाने से पहले मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक सचिन (25) पुत्र भगत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.