सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना के पास एक बैंक कर्मचारी (robbery in jhunjhunu) को लुटेरों ने लूट लिया. नकाबपोश लुटेरों ने बैंक कर्मचारी से मारपीट की और ढाई लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैंक कर्मचारी आईडीएफसी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात है. सिंघाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुई लूट
आईडीएफसी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात प्रकाश सैनी दिनभर की रिकवरी के पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था. तभी सिंघाना थाने के माकड़ों की श्मशान भूमि के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरे आए और उन्होंने बैंक कर्मचारी की बाइक के आगे बाइक लगा दी. जैसे ही बैंक कर्मचारी ने बाइक रोकी तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसका बैग छीन लिया. बैग में रिकवरी के ढाई लाख रुपये थे.
पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े हुए हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार
पीड़ित प्रकाश सैनी ने लूट की जानकारी सिंघाना पुलिस को दी. उसने बताया कि सोमवार को चिड़ासन, लॉयल, ढाणी बाढ़ान सहित आस-पास के गांवों में रिकवरी कर वह आईडीएफसी बैंक सिंघाना शाखा में जमा कराने के लिए वापस आ रहा था. तभी माकड़ों के श्मशान घाट के पास सुनसान जगह पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और पैसों से भरा बैग लूट लिया. सिंघाना पुलिस (singhana police) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और हरियाणा सीमा के आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है.