झुंझुनू. जिले में 2 नए पॉजिटिव केस और सामने आ गए हैं. लेकिन खुशी की बात यह है कि जहां दो पॉजिटिव केस मिले हैं. उन्हीं के साथ 15 नेगेटिव भी हो चुके हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पिलानी के वार्ड नंबर 19 का निवासी एक व्यक्ति और नवलगढ़ स्थित दुर्जनपुरा निवासी व्यक्ति शामिल है.
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों ने अपना सैंपल निजी हॉस्पिटल सीकर में दिया था. जिनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. अब इन्हें भगवानदास खेतान हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. इन दोनों व्यक्तियों के परिवारजनों और नजजदीकियों के सैंपल लिए जा चुके हैं और उनको निगरानी में रखा गया है.
अभी जिले में 41 एक्टिव केस:
जहां झुंझुनू में लगातार हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. वहीं हर दिन लगातार कोरोना से ठीक होकर लोग घर भी जा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव भी होते जा रही है. अभी तक पॉजिटिव केसों की संख्या झुंझुनू में कुल 286 हो चुकी है. वहीं नेगेटिव केस 245 हो चुके हैं. ऐसे में अभी एक्टिव केस 41 ही है.