राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की सट्टे के खिलाफ कार्रवाई, सैदपुर गांव में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा

झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने सैदपुर गांव में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और सट्टे से जुड़ा सामान जब्त किया गया.

2 arrested in betting on cricket match
पुलिस की सट्टे के खिलाफ कार्रवाई, सैदपुर गांव में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2023, 4:48 PM IST

Updated : May 17, 2023, 11:37 PM IST

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना (झुंझुनूं). सिंघाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के लेनदेन को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने मौके पर ही आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा सरगना के दो आरोपियों को आधुनिक उपकरणों के साथ सैदपुर गांव में दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि कांस्टेबल सुरेंद्र काजला को सूचना मिली कि सैदपुर गांव में आईपीएल क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा का अवैध रूप से खेल चल रहा है. जिस पर थानाधिकारी भजना राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष टीम गठित कर सैदपुर गांव में दबिश दी. जहां पर घर के छत पर बने कमरे में लखनऊ वर्सेज मुम्बई आईपीएल क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा था. इस मैच पर अशोक उर्फ शोकत व राकेश मेघवाल सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई में सट्टा लगाने से संबंधित सामान मिला. साथ ही 2 रजिस्टर मिले जिसमें सट्टे की खाईवाली के करोड़ों रुपए का हिसाब लिखा हुआ था.

पढ़ेंःझुंझुनू में IPL मैच पर सट्टा खेलाते 4 सटोरी गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण जब्त

इस प्रकार पुलिस ने 20 मोबाइल, दो लैपटॉप, एक एलईडी सहित आधुनिक उपकरणों को जब्त कर आरोपी राकेश पुत्र मनोहर लाल मेघवाल उम्र 36 साल निवासी सैदपुर व अशोक उर्फ शौकत पुत्र अमरसिंह जाट निवासी सैदपुर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि अन्य शामिल व्यक्तियों के बारे में पता लगाया जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई में सिंघाना थाने के कांस्टेबल सुरेंद्र काजला का विशेष योगदान रहा. कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सिंघाना थाना अधिकारी भजना, उपनिदेशक (प्रोबेशन) अभिलाषा, कांस्टेबल सुशील कुमार, सुरेंद्र काजला, रणबीर, मुकेश कुमार, मोहन सिंह, महेश कुमार, आसाराम मौजूद रहे.

Last Updated : May 17, 2023, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details