राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कार लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू की कोतवाली थाना पुलिस ने कार लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jhunjhunu news, Jhunjhunu police, accused arrested for car robbery
झुंझुनू में कार लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 10:20 PM IST

झुंझुनू.कोतवाली थाना पुलिस ने कार लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार चूरू से एक व्यक्ति बारात में कार लेकर झुंझुनू आया था, जिसकी कार बदमाश लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस नाकेबंदी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि शाम को वह अपने दोस्त से मिलने के लिए कार से रवाना हुआ था, हुण्डई ऐजेन्सी के पास रीको एरिया में वह कार रोककर अपने दोस्त का इन्तजार कर रहा था. दो तीन मिनट तक जब उसका दोस्त नहीं आया, तो वह कार में बैठ रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और मारपीट कर जबरदस्ती कार और जेब से 12 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना में अपने गांव के एक व्यक्ति के होने का शक जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर दौरे पर आए मंत्री धारीवाल में दिखा कोरोना का खौफ, पार्षदों से नहीं लिया ज्ञापन...वर्चुअली देने के लिए कहा

पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. इस दौरान आरोपी पुलिस को देख फरार होने लगे, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकड़ा गया. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शहजाद खान उर्फ कोच पुत्र भंवरू खां, उम्र 27 साल, निवासी कांट, पुलिस थाना बिसाउ और मोहम्मद आसीफ पुत्र मोहम्मद युसुफ, उम्र 23 साल, निवासी पीपली झुंझुनू का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details