राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में शनिवार को मिले 19 नए कोरोना मरीज, 14 लोग हुए ठीक - झुंझुनू में कोविड-19

झुंझुनू में शनिवार को 19 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 664 हो चुकी है. शनिवार को भी 6 केस ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनको तो कोई लक्षण थे और ना ही उनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है.

झुंझुनू न्यूज़, Covid-19 in Jhunjhunun
शनिवार को मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 9, 2020, 4:40 AM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. झुंझुनू में शनिवार को 19 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 664 हो चुकी है. जिले में सबसे ज्यादा चिंता की बात सुपर स्प्रेडर केस के लगातार सामने आने का है.

शनिवार को भी 6 केस ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनको तो कोई लक्षण थे और ना ही उनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है. इनका बाजार से रेंडम सैंपल लिया गया था. यानी साधारण परिस्थितियों में इनके सैंपल नहीं लिए जाने थे और ऐसे में ये कई लोगों को बाजार में घूमते हुए बीमार कर सकते थे. साथ ही ये कहा जा सकता है कि बाजार में अन्य लोग भी ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं और लोगों को बीमार कर सकते हैं.

पढ़ें:Special: कोरोना के डर से रिश्तों में आई खटास, बुजुर्ग माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ने को मजबूर हुए बच्चे

वहीं, शनिवार को मलीगोन झुंझुनू निवासी 38 साल का युवक, नवलगढ़ ब्लॉक स्थित ढाका की ढाणी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, नवलगढ़ के वार्ड नंबर-26 निवासी 36 साल का युवक, जेजूसर निवासी 32 साल का युवक, बुहाना ब्लॉक के रसूलपुर निवासी 31 साल की युवती, चिड़ावा स्थित रेलवे स्टेशन निवासी 27 साल का युवक, मंड्रेला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, नरहड़ निवासी 29 साल का युवक, चिड़ावा के वार्ड नंबर-17 निवासी 29 साल का युवक, वार्ड नंबर-24 निवासी 32 साल का युवक, सूरजगढ़ ब्लॉक के ब्राह्मणों की ढाणी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, चिड़ावा के अरड़ावता निवासी 37 साल युवक, पीचानवा निवासी 26 साल का युवक और 45 वर्षीय महिला, मंड्रेला निवासी 36 साल की युवती, चिड़ावा के वार्ड नंबर 9 निवासी 18 साल का युवक, सूरजगढ़ ब्लॉक स्थित जयसिंहवास निवासी 5 साल की बच्ची, स्यालू खुर्द निवासी 38 साल का युवक, जाबासर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन नए कोरोना पॉजिटिव केसों में 9 सुपर स्प्रेडर केस है, जिनकी सेंपलिंग झुंझुनू में की गई थी. वहीं, 6 केस उन प्रवासियों के हैं. जो बाहर से झुंझुनू लौटे और उनकी सैंपलिंग करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. साथ ही 3 इनके कांटेक्ट में आने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो झुंझुनू जिले के ही रहने वाले हैं.

पढ़ें:उदयपुर: कोविड-19 के बाद गर्भवती महिलाओं के उपचार के तरीकों में आया परिवर्तन

साथ ही जिले में शनिवार को 14 लोगों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव हो गई है. इसके साथ ही रिकवर होने वालों की जिले में कुल संख्या 590 हो गई है. जानकारी के अनुसार हेजमपुरा निवासी 29 साल का युवक, इस्लामपुरा निवासी 44 वर्षीय महिला, 18 साल का युवक व 23 साल का युवक, भालौठा की ढाणी निवासी 23 साल का युवक, रायली निवासी 26 साल का युवक, झुंझुनू ब्लॉक के वार्ड नंबर-23 निवासी 32 साल का युवक, नवलडी निवासी 36 साल का युवक, झुंझुनू निवासी 27 साल का युवक, वार्ड नंबर- 23 निवासी 38 साल की युवती और 17 साल का युवक, लिखवा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, झुंझुनू निवासी 35 साल का युवक और 44 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई आई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 51,328

राजस्थान में शनिवार को 1171 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा 51,328 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है. प्रदेश में अब तक 778 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details