झुंझुनू. जिले में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. झुंझुनू में शनिवार को 19 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 664 हो चुकी है. जिले में सबसे ज्यादा चिंता की बात सुपर स्प्रेडर केस के लगातार सामने आने का है.
शनिवार को भी 6 केस ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनको तो कोई लक्षण थे और ना ही उनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है. इनका बाजार से रेंडम सैंपल लिया गया था. यानी साधारण परिस्थितियों में इनके सैंपल नहीं लिए जाने थे और ऐसे में ये कई लोगों को बाजार में घूमते हुए बीमार कर सकते थे. साथ ही ये कहा जा सकता है कि बाजार में अन्य लोग भी ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं और लोगों को बीमार कर सकते हैं.
वहीं, शनिवार को मलीगोन झुंझुनू निवासी 38 साल का युवक, नवलगढ़ ब्लॉक स्थित ढाका की ढाणी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, नवलगढ़ के वार्ड नंबर-26 निवासी 36 साल का युवक, जेजूसर निवासी 32 साल का युवक, बुहाना ब्लॉक के रसूलपुर निवासी 31 साल की युवती, चिड़ावा स्थित रेलवे स्टेशन निवासी 27 साल का युवक, मंड्रेला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, नरहड़ निवासी 29 साल का युवक, चिड़ावा के वार्ड नंबर-17 निवासी 29 साल का युवक, वार्ड नंबर-24 निवासी 32 साल का युवक, सूरजगढ़ ब्लॉक के ब्राह्मणों की ढाणी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, चिड़ावा के अरड़ावता निवासी 37 साल युवक, पीचानवा निवासी 26 साल का युवक और 45 वर्षीय महिला, मंड्रेला निवासी 36 साल की युवती, चिड़ावा के वार्ड नंबर 9 निवासी 18 साल का युवक, सूरजगढ़ ब्लॉक स्थित जयसिंहवास निवासी 5 साल की बच्ची, स्यालू खुर्द निवासी 38 साल का युवक, जाबासर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन नए कोरोना पॉजिटिव केसों में 9 सुपर स्प्रेडर केस है, जिनकी सेंपलिंग झुंझुनू में की गई थी. वहीं, 6 केस उन प्रवासियों के हैं. जो बाहर से झुंझुनू लौटे और उनकी सैंपलिंग करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. साथ ही 3 इनके कांटेक्ट में आने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो झुंझुनू जिले के ही रहने वाले हैं.