झुंझुनू. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित 19 कोरोना पॉजिटिव गुरुवार को मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1491 पाॅजिटिव मिल चुके है. वहीं, 26 संक्रमिताें की रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकाे डिस्चार्ज कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जिले के खेतड़ी काॅपर प्राेजेक्ट में 6 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलवा बिसाऊ क्षेत्र में एक महिला और एक बच्चा काेराेना संक्रमित मिला. इनके अलावा सुलताना में चार सुपर स्प्रेडर काेराेना संक्रमित पाएं गए है. जिले में 26 पाॅजिटिव रिकवर हाेने के बाद जिले में 1170 मरीज नेगेटिव हाे चुके हैं.
पढ़ें-दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
कॉपर में तीन दिन में 760 कर्मचारियों की जांच की
खेतड़ी के केसीसी प्रोजेक्ट में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा. नई रिपोर्ट में छह काॅन्टेक्ट पर्सन कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमें केसीसी प्रोजेक्ट के पांच और एक कोलिहान का कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार केसीसी के ट्रेनिंग सेंटर में 170 कर्मचारियों की जांच हुई थी, जिसमें छह कर्मचारी पॉजिटिव मिले.
खेतड़ी नगर में एक पखवाड़े में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 164 तक पहुंच गया है. 14 सितंबर को 170, 15 को 276, 16 सितंबर को 314 और 17 सितंबर को 212 कर्मचारियों के सैंपल लिए जा चुके हैं.