झुंझुनू.लायंस क्लब और स्वास्थ्य विभाग झुंझुन के संयुक्त तत्वावधान में न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक विकास भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में टीकाकरण के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया. शिविर में क्लब कोषाध्यक्ष शिखरचंद जैन ने भी कोरोना का टीका लगवाया.
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुकेश मूंड ने कहा कि कोरोना का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है. यह 45 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के सभी व्यक्तियों को आवश्यक रूप से लगवाना चाहिए. शिविर में कुल 182 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाने में सफल आयुर्वेदिक काढ़े का नि:शुल्क वितरण करने का फैसला शहर की सामाजिक संस्था डॉ. सलाऊदीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी ने लिया है.