झुंझुनू.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.झुंझुनू में बुधवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद झुंझुनू में आंकड़ा 431 पर पहुंचा गया है. वहींं, जिले में 374 मरीजों के ठीक होने और 4 मरीजों की मौत के बाद अब कोरोना के कुल 53 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत
बताया जा रहा है कि मंडावा के वार्ड-9 में 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. अजीतगढ़ के चूड़ी में 40 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नवलगढ़ क्षेत्र में कनका की ढाणी में 40 वर्षीय महिला, 17 साल की युवती, 12 साल की बच्ची और 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नवलगढ़ स्थित पुरोहितो की ढाणी मोहनवाड़ी में 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है. उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड-19 निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, खोल की ढाणी में 25 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. लाम्बा गोठड़ा में 23 साल का युवक और सूरजगढ़ के वार्ड- 12 में 35 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा सूरजगढ़ में मजदूरी करने वाला 36 साल का मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये मजदूर मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है.