झुंझुनू. जन सहयोग और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गली-मोहल्लों में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए गुरुवार को मेरा मोहल्ला-मेरा वार्ड सुरक्षित अभियान की शुरुआत हुई. एसपी जेसी शर्मा और सभापति नगमा बानो ने वार्ड 39 स्थित धर्मदास भवन में शहर के तीन वार्डों 39, 46 और 47 में जन सहभागिता और इन क्षेत्रों के वार्डवासी भामाशाहों के सहयोग से लगाए गए CCTV कैमरों का बटन दबा कर शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर के समस्त रास्तों, गलियों, बाजार और घरों को पूरी तरह सुरक्षित करने का काम पार्षद, आमजन और भामाशाहों के सहयोग से किया जाएगा. इन कैमरों से अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा.
शहर को अपराध मुक्त रखने में मिलेगी मदद