राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रों ने निकाली 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

उदयपुरवाटी में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद  370 और 35A हटाने के उपलक्ष में कस्बे के मुख्य मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे. यात्रा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़ें इंतजाम भी किए गए और जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे.

तिरंगा यात्रा, jhunjhunu news, article 370 news, 151 feet tricolor journey

By

Published : Aug 13, 2019, 5:13 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू): कस्बे में घुमचक्कर के नजदीक तिरुपति बालाजी मंदिर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों की ओर से आयोजित की गई तिरंगा यात्रा, कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, डीजे की धुन पर देशभक्ति गानों पर नाचते-गाते, और भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आयोजित की तिरंगा यात्रा

इस दौरान एबीपीपी तहसील अध्यक्ष सुशील सैनी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के उपलक्ष में उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जिसमें उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांव से युवा तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जिसके बाद तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए घुमचक्कर सर्किल पहुंचीं जहां से तिरुपति मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन किया गया.

कस्बे में जगह-जगह रही पुलिस तैनात

उदयपुरवाटी कस्बे से निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर कस्बे में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहें. जिसके चलते तिरंगा यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए संपन्न हुई.

धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा

उदयपुरवाटी कस्बे से तिरुपति बालाजी मंदिर तक 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांव से युवा इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. और डीजे की धुन पर तिरंगा यात्रा को धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान तिरंगा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details