खेतड़ी (झुंझुनू).राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां एसडीएम शिवपाल जाट ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया.
गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन वहीं एसडीएम शिवपाल जाट और बीसीएमओं डॉ. हरीश यादव के आहवान पर क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया. वहीं चुडैला के जेजेटी यूनिवसिर्टी से आई टीम ने रक्त का संग्रहण किया.
पढ़ें- RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
इस दौरान एसडीएम ने रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाया और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. शिविर में अस्पताल स्टाफ, विनोदनी पीजी कॉलेज, बीएड कॉलेज, राजकीय आईटीआई, विभिन्न स्कूलों सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने रक्त दान किया.
साथ ही टीम ने 150 यूनिट रक्त संग्रहण किया. इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव, प्रभारी संजय कुमार सैनी, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. सुरेश मील, राजवीर भरगड़, मुन्नालाल मुककड, शीशराम गुर्जर, कविता, दीपक राणा, अनिल कुमावत, नीलम भास्कर, संतोष चौधरी, अनिता कोटिया, अजय सुरोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे.