राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: उत्तर प्रदेश के 1416 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना - उत्तर प्रदेश के श्रमिक

झुंझुनू से शनिवार को उत्तर प्रदेश के 1416 प्रवासी श्रमिक, स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना हुए हैं. रवानगी से पहले श्रमिकों को जिले के अलग-अलग उपखंडों से रोडवेज की 47 बसों के माध्यम से झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर लाया गया और सभी की मेडिकल जांच की गई. साथ ही रवाना किए जाने से पहले प्रवासी श्रमिकों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन, Jhunjhunu News
झुंझुनू से उत्तर प्रदेश के श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना

By

Published : May 17, 2020, 2:24 PM IST

झुंझुनू. शनिवार को झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर किसी के आंखों में अपने घर जाने की खुशी की चमक थी तो किसी के पैर अपने घर पंहुचने के लिए बेचैन थे. कोई अपने मोबाइल से अपने परिजनों को अपने चलने की खबर देने में व्यस्त था तो कोई रास्ते में जरूरत के लिए पीने के पानी और खाने के पैकेट को संभाल रहा था.

झुंझुनू से उत्तर प्रदेश के श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना

दरअसल, झुंझुनू में रह रहे उतर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन के बाद करीब 50 दिनों से अपने घर जाने के लिए परेशान थे और उन्हें अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ये इनमें कई मजदूर फसल कटाई करने आए थे.

पढ़ें:जयपुर: संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि की मांग

जिले से 1416 प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही 22 डिब्बों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवानगी से पहले श्रमिकों को जिले के अलग-अलग उपखंडों से रोडवेज की 47 बसों के माध्यम से झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर लाया गया था. हर बस में 36 लोग ही सवार किए गए, जिससे सोशल डिस्टेसिंग की पालना हो सके.

झुंझुनू रेलवे स्टेशन से जाने वाले सभी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल जांच की गई. उनके टिकट की जांच कर उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर बैठाया गया. साथ ही रवाना किए जाने से पहले प्रवासी श्रमिकों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गय था. रेलवे स्टेशन पर हर गतिविधि के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना की गई.

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के श्रमिक हुए रवाना
झुंझुनू केजिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के 1501 लोगों को सूचीबद्व किया गया था. लेकिन. शनिवार को 1416 लोगों ने ही सफर किया. इसमें बरेली, बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर, अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. ये ट्रेन बरेली और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

अन्य राज्यों के लोगों का भी किया जा रहा सर्वे
झुंझुनू केजिला कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई प्रवासी अभी भी जिले में शेष है. उनका पंजीयन करवाया जा रहा है. उनके जाने की व्यवस्था सरकार के आदेशों के बाद कर दी जाएगी. इसी तरह बिहार या अन्य राज्यों के लोगों का भी चिन्हिकरण कर लिया गया है. उनके जाने और रूकने को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है. सबकुछ फाइनल होते ही सरकार से आदेश से उनको भी भेजवाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details