झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं, रविवार को जिले में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 542 हो गई है. ताजा स्थिति कि बात करें तो इनमें से 503 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 34 लोग झुंझुनू के भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं. जो नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें ज्यादातर लोग प्रवासी हैं जो बाहर काम करते हैं और हाल ही में झुंझुनू लौटे हैं.
यह मिले हैं नए पॉजिटिव...
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 20 मंडावा निवासी 64 वर्षीय वृद्धा, अंडमान निकोबार से लौटा बुडाना निवासी 29 साल का युवक, झुंझुनू ब्लॉक रीको निवासी 61 वर्षीय वृद्ध और 55 वर्षीय महिला, हेजमपुरा निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 33 निवासी 29 साल का युवक जो मुंबई महाराष्ट्र से लौटा था, मुंबई से लौटा हिरवा निवासी 30 साल का युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 34 निवासी 34 वर्षीय दो व्यक्ति, बालोठ की ढाणी निवासी 29 साल का युवक और 24 साल का युवक, पचेरी निवासी 23 साल का युवक, खेतड़ी निवासी 53 वर्षीय महिला, चिड़ावा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.