झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. झुंझुनू जिले में गुरुवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें 12 मरीजों के सैंपल झुंझुनू में ही लिए गए थे और एक मरीज की सैंपलिंग जयपुर के निजी अस्पताल में की गई थी. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद बाद झुंझुनू जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 629 हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि नवलगढ़ में निवाई निवासी एक युवक जम्मू से आया था, जिसने जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चिड़ावा कस्बे से 2 और सुपर स्प्रेडर केस सामने आए हैं. चिड़ावा के वार्ड नंबर-20 निवासी 26 साल का युवक और और वार्ड नंबर-22 निवासी 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं, हैदराबाद से लौटा झुंझुनू की बिशनपुरा पंचायत के हमीरवास बजावा निवासी 28 साल का युवक, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 32 बावड़ी गेट निवासी 22 साल का युवक, लाखा वाला जोहड़ा निवासी 28 साल का युवक, काली रावणा की ढाणी गोठड़ा निवासी 62 साल के बुजुर्ग, वार्ड नंबर-10 में सैनी नगर के अमन की ढाणी निवासी 36 साल का युवक, वेस्ट बंगाल से आई गुढ़ा निवासी 45 साल की महिला, बेंगलुरु से लौटा बुहाना के रसूलपुर निवासी 35 साल का युवक, श्रीनगर से आया बुहाना के तुंती निवासी 25 साल का युवक, मानेसर से आया खेतड़ी के गारडावा निवासी 21 साल का युवक और पहले कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के कांटेक्ट में आने के बाद बुहाना के भालोठ निवासी 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.