राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में Corona के 13 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 284 - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी यहां 13 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 284 पर पहुंच गया है.

Jhunjhunu News, Rajasthan News
झुंझुनू में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 19, 2020, 7:35 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है.

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अकेले पचेरी खुर्द गांव में ही 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें हैदराबाद से आई एक 50 साल की महिला, 25 साल की युवती, 23 साल का युवक और एक 27 साल की महिला शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली से लौटा वार्ड नंबर 32 का एक 48 साल का व्यक्ति, मुंबई से लौटा उदयपुरवाटी ब्लॉक का एक 40 साल का व्यक्ति, गुड़ा में रहने वाले 50 और 39 साल के दो व्यक्ति और 18 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ेंःराज्यसभा का 'रण': पहले मास्क पहनकर कतार में लगे फिर PPE किट पहनकर वाजिब अली किया मतदान

वहीं, खेतड़ी के सुनारी गांव में दिल्ली से आया 36 साल का युवक, बुहाना के ढाणी पिठौला में दिल्ली से आया 18 साल का युवक, चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 19 में दिल्ली से आया 35 साल का युवक और सूरजगढ़ ब्लॉक के देवरोड में गुवाहाटी से आया 35 साल का युवक पॉजिटिव मिला है. इन सबको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 284 हो गई है.

10 मरीज हुए स्वस्थ...

एक तरफ जहां शुक्रवार को 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं दूसरी तरफ 10 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. जिसके बाद रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या भी 230 हो गई है. ठीक हुए इन मरीजों में शहर के पंचदेव मंदिर के पास रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 31 निवासी 27 वर्षीय युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 10 निवासी 56 वर्षीय महिला, चिड़ावा के वार्ड नंबर 27 निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, कल गांव निवासी 30 वर्षीय युवक, पबाना के वार्ड नंबर 6 निवासी 39 वर्षीय युवक, डुलानिया निवासी 35 वर्षीय युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 19 निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति और पिलानी के वार्ड नंबर 3 निवासी 35 साल की महिला के साथ 16 साल की बालिका शामिल है. स्वस्थ होने के बाद इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details