राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्या विहार नगर पालिका चुनाव में 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में,  20 फरवरी को होगा मतदान

झुंझुनू की विद्याविहार नगर पालिका में नाम वापसी की तिथि के बाद अब 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. इन वार्डों में सदस्य पदों के लिए 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 22 फरवरी को मतगणना होगी.

Vidya Vihar Municipality elections, civic elections in Jhunjhunu
विद्या विहार नगर पालिका चुनाव में 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

By

Published : Feb 13, 2021, 2:55 AM IST

झुंझनू. जिले की विद्या विहार नगर पालिका में नाम वापसी की तिथि के बाद अब 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. इन वार्डों में सदस्य पदों के लिए 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 22 फरवरी को मतगणना होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि झुंझनू जिले की विद्यानगर नगर पालिका में सदस्य पद के लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने लगे थे. 25 वार्डों में 129 उम्मीदवारों ने 132 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 107 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. मेहरा ने बताया कि विद्याविहार के 25 वार्डों के लिए कुल 25 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इन वार्डों में कुल 7828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 4019 पुरुष व 3809 महिला मतदाता हैं. इन चुनावों में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा.

चुनाव प्रचार में हो कोविड गाइडलाइन की पालना

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है.

पढ़ें-राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की साजिश फेल, ऐन वक्त पर बदला रूट

अध्यक्ष के लिए 23 फरवरी को होगी अधिसूचना जारी

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 24 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 25 फरवरी को होगी, जबकि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 26 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 1 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details