बुहाना (झुंझुनू).जिले के बुहाना तहसील के ग्राम पंचायत थली के गांव सांवल की ढाणी में 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुल्तानराम का बुधवार को निधन हो गया, जिनका पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इनका जन्म 30 दिसंबर 1916 में हुआ था.
बता दें कि सुल्तानराम सर्वप्रथम 1939 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में भर्ती हुए, फिर 1943 में इंडियन नेशनल आर्मी में आए. इसके बाद 1949 में भारतीय सेना में भर्ती हुए. वहीं, इनकी पत्नी जीमली देवी देवी भी 102 साल की है. इसके साथ ही इनके एक भाई सूबेदार उमेद सिंह जी थे, जो सेना में थे.
पढ़ें- झुंझुनूः लॉकडाउन में पुलिस की मदद के लिए आगे आए युवा, ली पुलिस मित्र की शपथ