झुंझुनू. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों, उसके प्रबंधन पर विस्तार से विचार विर्मश कर संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य करने का दायित्व सौंपा गया.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले मे 40 लाख वैक्सीनेशन रखने की व्यवस्था की गई हैं, कलक्टर खान ने कहा कि वैक्सीनेशन का मूवमेंट एवं इसे आईस डी फ्रीज में स्टॉर करने की व्यवस्था एवं इसका केलकुलेशन किया जाएं. जिले में प्रथम फैज में 10277 हैल्थ केयर वर्करों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर जाएं.
तैयारियां पूरी वैक्सीन का इंतजार
बैठक में जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन के स्टॉरेज की फूल कैपिसिटी, फर्स्ट स्टैज के आवश्यक कार्यो में डेटा अपडेट करने तथा इसके मैनेजमेंट के लिए मैन पावर, लोकेशन, ट्रास्र्पोटैशन की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. कलक्टर खान ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग फ्रीजर की व्यवस्था करने एवं उसका समुचित रख-रखाव सुनश्चिति करने और समस्त उपयोगी उपकरण फंक्शनल को चैक करने के निर्देश दिए.
तोड़नी है संक्रमण की कड़ी
इस दौरान सीएमएचओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने केलक्टर खान को अवगत करवाया कि संबंधित समस्त डाटा और प्रशिक्षण वगैरह की समुचित तैयारियां करवाई जा रही हैं, वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना वैक्सीन आने पर टीकाकरण ठीक से हो और जल्द से जल्द संक्रमण की कड़ी टूटे. कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए डीटीएफ, एईएफआई कमेटी बनाई जा चुकी हैं, जो इस पर निरंतर कार्य कर रही है.
पढ़ें-एक साथ 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस आने पर बनेगा कंटेनमेंट जोन, इंसिडेंट कमांडर ही करेंगे घोषणा
डीआरसीएचओ डॉ. दयानन्द सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में वैक्सीनेशन के लिए संभावित हाई रिस्क वाले चार ग्रुप बनाए गए हैं. प्रथम ग्रुप में हैल्थ केयर वर्कस, दूसरे ग्रुप में पुलिस, सेंट्रल आम्रड पुलिस र्फोस, आर्मी, नगर पालिका एवं पंचायती राज कर्मचारी-अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कस शामिल हैं. तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष की अधिक उम्र वाले तथा चौथे ग्रुप में 50 साल से कम आयु के लेकिन रोगग्रस्त व्यक्ति शामिल किए जाएंगे. इसके लिए कलेक्टर खान ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का ड़ाटा समाज कल्याण विभाग की मदद से लेकर अपडेट करें, सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करवाएं.