झालावाड़.'मेरा वोट, मेरी ताकत' कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में युवाओं को मतदान करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान युवाओं ने ईटीवी भारत का ऐप भी डाऊनलोड किया. जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल खबरों के साथ साथ देश के अनेक राज्यों और जिलों की खबरें भी देखी. युवाओं ने तकरीबन 10 मिनट तक ईटीवी भारत एप की खबरें देखी जिसमें उन्होंने खबर को वीडियो और स्क्रिप्ट मिश्रण के रूप में पाया. ईटीवी भारत एप चलाने के बाद उन्होंने इस एप को लेकर अपने अनुभव भी हमसे साझा किए. जिसमें उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही नॉलेजेबल एप है. इसमें जिस प्रकार से खबरों को भाषा राज्य और जिले के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. ये बहुत ही शानदार चीज़ है. इसमें देश-विदेश के साथ-साथ क्राइम, स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और मेरी पसंद नाम से भी फोल्डर है जिसमें आप आपकी पसंद की खबरें देख सकते हैं.
मेरा वोट, मेरी ताकत : ETV भारत ने झालावाड़ के युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ - vote
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही लोगों में मतदान करने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही. जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकें. इसी कड़ी में ईटीवी भारत और शेखावाटी कोचिंग क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में 'मेरा वोट, मेरी ताकत' कार्यक्रम का आयोजन किया.
युवाओं ने इस एप को लेकर कहा कि ये कम समय में ज्यादा खबरें देखने का माध्यम है. उनका कहना था कि अखबार और टीवी में बहुत देर के बाद हमारी पसंद का समाचार मिल पाता है लेकिन इसमें जैसा समाचार हम चाहते हैं वह बहुत आसानी से नहीं मिलता. इसी के साथ युवाओं ने एप के ग्राफिक्स को लेकर भी तारीफ की. युवाओं ने इस एप को प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी बताया है. इसमें समसामयिक विषयों और सामान्य ज्ञान को लेकर काफी अच्छी चीजें बताई गई. युवाओं ने 13 भाषाओं में खबर मिलने को लेकर इस एप को सराहा है साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हर एक जिले की हर एक खबर को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है. शेखावाटी कोचिंग क्लासेस की संचालिका सपना गौतम ने बताया कि आज ईटीवी भारत के साथ मिलकर एक अच्छी पहल की है. जिसमें युवाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई है ताकि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और देश में एक मजबूत सरकार स्थापित हो सके साथ ही लोग निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान कर सके.