झालावाड़. जिले के मिश्रोली थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक (Jhalawar Murder Case) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार मिश्रोली थाना क्षेत्र के आम्लीयाखेड़ा गांव स्थित सगज महाराज स्थल पर सौदान सिंह अपने कुछ साथी के साथ पार्टी कर रहा था. इस दौरान उसकी देवी सिंह से किसी मामले को लेकर बहस हो गई.
Jhalawar Murder Case : पार्टी के दौरान दो गुटों में झगड़ा, गोली मारकर एक की हत्या - Rajasthan Hindi news
झालावाड़ में पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत (Jhalawar Murder Case) हो गई. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जहां विवाद होने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. हादसे में एक और युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि देवी सिंह ने सौदान सिंह पर फायरिंग कर दी. जिससे सौदान (Youth shot dead in Jhalawar) सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में टोल नाके पर हवाई फायर, आरोपी कार सवार फरार