राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: शराब पार्टी में युवक की हत्या, MP का रहने वाला है मृतक - barkhara resident youth murdered

झालावाड़ (Jhalawar) के मनोहरथाना एरिया (Manorathana Area) में एक युवक की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ लोग किसी स्थान पर शराब पार्टी (Liquor Party) कर रहे थे. इस दरमियान किसी बात को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हत्या तक पहुंच गया.

हत्या की खबर  झालावाड़ में हत्या  शराब पार्टी के दौरान हत्या  शराब पार्टी में युवक की हत्या  बांसखेड़ी गांव की खबर  बरखड़ा निवासी युवक की हत्या  कामखेड़ा थाना क्षेत्र  jhalawar news  manohar thana area  murder news  murder in jhalawar
शराब पार्टी में युवक की हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 5:50 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा थाना एरिया में एक युवक की हत्या हुई है. मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र में स्थित बांसखेड़ी गांव में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. दरअसल, कुछ लोग बांसखेड़ी गांव में आए हुए थे, जो मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे. इस दौरान आपसी बातचीत के चलते उन लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक के सिर पर तेज वार करने के कारण उसकी मौत हो गई.

शराब पार्टी में युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक झगड़े में जिस युवक की मृत्यु हुई है, वह मध्य प्रदेश में गुना जिले के बरखड़ा गांव का निवासी है, जिसका नाम रणधीर पुत्र प्रभुलाल लोधा है. घटना की सूचना मिलते ही मनोहरथाना पुलिस उपाधीक्षक और कामखेड़ा थाना SHO पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर: 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लूटपाट कर बदमाश हुए फरार

कामखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. वहीं मृतक रणधीर के शव का अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details