मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पुनियाखेड़ी का पूरा गांव में टेप चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके कारण एक युवक ने गांव के ही दूसरे युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. जिसमें युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
थानाधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पुनियाखेड़ी का पूरा गांव में टेप बजाने को लेकर दो युवकों में आपस में कहासुनी हुई. इसके बाद गांव के कमलेश लोधा की ओर से जुगल किशोर, पुत्र रामनारायण लोधा, उम्र 15 साल को देसी कट्टे से सिर में गोली मार दी, जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद से ही गांव में आक्रोश का माहौल पनप गया है. इसके चलते पुलिस उपाधीक्षक दुर्गा राम चौधरी सहित कामखेड़ा पुलिस मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.