राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: स्पीकर बजाने को लेकर विवाद...15 साल के बालक को मारी गोली, मौत - Deputy Superintendent of Police Durga Ram Chaudhary

झालावाड़ के पुनियाखेड़ी का पूरा गांव में सोमवार को दो युवकों में टेप चलाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. जिसके कारण युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

rajasthan news, झालावाड़ की खबर, युवक की हत्या
मामूली विवाद में युवक ने की दूसरे युवक की हत्या

By

Published : Jun 1, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 5:21 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पुनियाखेड़ी का पूरा गांव में टेप चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके कारण एक युवक ने गांव के ही दूसरे युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. जिसमें युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

मामूली विवाद में युवक ने की दूसरे युवक की हत्या

थानाधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पुनियाखेड़ी का पूरा गांव में टेप बजाने को लेकर दो युवकों में आपस में कहासुनी हुई. इसके बाद गांव के कमलेश लोधा की ओर से जुगल किशोर, पुत्र रामनारायण लोधा, उम्र 15 साल को देसी कट्टे से सिर में गोली मार दी, जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद से ही गांव में आक्रोश का माहौल पनप गया है. इसके चलते पुलिस उपाधीक्षक दुर्गा राम चौधरी सहित कामखेड़ा पुलिस मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.

पढ़ें-झालावाड़: भाजपा ने 2 बसों से 50 लोगों को अस्थि कलश के साथ भेजा हरिद्वार

इस घटना के बाद मृतक जुगल किशोर का शव अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. थाना अधिकारी मदनलाल ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details