झालावाड़.जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रवासा के जालमपुरा सेमली हॉट गांव में शनिवार को खेत पर काम करते समय एक युवक व महिला विद्युत तार टूटने से करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में युवक की करंट से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. युवक को बचाने के चलते एक महिला भी करंट से झुलस गई. इसके साथ ही खेत मे घास चर रही 3 बकरियों भी करंट की चपेट में आ गई.
आसपास खेत पर काम कर रहे व्यक्तियों द्वारा विद्युत विभाग को सूचना दी गई. बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया. वहीं परिजन हादसे में झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरथाना लेकर पहुंचे. हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र की पंचायत रवासिया के जालमपुरा माजरा सेमली हॉट में खेत पर कार्य करते समय पर्वत सिंह पुत्र मानसिंह विद्युत तार के टूटने से करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.