राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth electrocuted in Jhalawar: युवक पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से मौत, महिला भी झुलसी - युवक पर बिजली का तार गिर गया

झालावाड़ के म​नोहरथना क्षेत्र के जालमपुरा सेमली हॉट गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक पर बिजली का तार गिर गया, जिससे फैले करंट से उसकी मौत हो गई.

Youth electrocuted in Jhalawar
Youth electrocuted in Jhalawar: युवक पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से मौत, महिला भी झुलसी

By

Published : Mar 4, 2023, 3:51 PM IST

झालावाड़.जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रवासा के जालमपुरा सेमली हॉट गांव में शनिवार को खेत पर काम करते समय एक युवक व महिला विद्युत तार टूटने से करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में युवक की करंट से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. युवक को बचाने के चलते एक महिला भी करंट से झुलस गई. इसके साथ ही खेत मे घास चर रही 3 बकरियों भी करंट की चपेट में आ गई.

आसपास खेत पर काम कर रहे व्यक्तियों द्वारा विद्युत विभाग को सूचना दी गई. बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया. वहीं परिजन हादसे में झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरथाना लेकर पहुंचे. हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र की पंचायत रवासिया के जालमपुरा माजरा सेमली हॉट में खेत पर कार्य करते समय पर्वत सिंह पुत्र मानसिंह विद्युत तार के टूटने से करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:Youth dies of electrocution: शादी में फ्लावर डेकोरेशन कर रहा था युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

इस दौरान अपने जेठ को करंट की चपेट से बचाने के लिए गई महिला धुली बाई भी करंट की चपेट में आ गई. आसपास खेत पर मौजूद ग्रामीण महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. जहां से महिला को मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं महिला की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के पर्चा बयान लेकर मामले को अनुसंधान में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details