गणपति विसर्जन के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन करने गए एक 23 वर्षीय युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. उसके साथियों द्वारा युवक को आनन-फानन में पिड़ावा के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक के नदी में डूबने की घटना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई. बाद में स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में जानकारी देते हुए पिड़ावा थाना प्रभारी बजरंग लाल ने बताया कि पिड़ावा के दलेलपुरा मोहल्ले के कुछ युवक गणपति विसर्जन के लिए सोयत रोड़ पर स्थित पीलिया खाल नदी में पर गए थे. इसी दौरान गणपति विसर्जन के बाद कुछ युवक नदी में नहाने लगे.
पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
उसी दौरान दलेलपुरा निवासी युवक लखन वर्मा नदी में गहरे पानी की तरफ चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान साथ में नहा रहे उसके साथियों ने लखन को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसकी जान नहीं बचा पाए. करीब आधा घंटे बाद वहां मौजूद उसके साथियों ने उसे गहरे पानी से ढूंढकर बाहर निकाला और पिड़ावा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों का पर्चा बयान लिया गया है. वहीं युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.