झालावाड़.रैन बसेरा तालाब स्थित मत्स्य विभाग की मछली पालन तालाब में मंगलवार को एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ कोतवाली एएसआई त्रिलोक चंद ने बताया कि झालावाड़ के रैन बसेरा तालाब स्थित मत्स्य विभाग की तलाई में एक युवक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. बाद में सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को तालाब से निकलवाकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया है. मृतक युवक की पहचान राजू कश्यप पुत्र प्रेम कश्यप झालावाड़ के भाई मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है.
पढ़ें:Two drowned in Sirohi: फोटोग्राफी के चक्कर में गंवाई जान...पानी में डूबने से दो टीचर की मौत
उन्होंने बताया कि झालावाड़ शहर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में त्योहार के दौरान लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में भगवान गणेश स्थापना की जाएगी. इसी के तहत युवक रेन बसेरा स्थित तलाई में कमल के फूल तोड़ने गया था. कमल के फूल तोड़ने के दौरान पानी मे उगी बैलों में वह फंस गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. परिजनों के पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. आगे परिजनों की शिकायत पर अनुसंधान किया जाएगा. बता दें कि 2 दिन पूर्व ही झालावाड़ के खंड्या तालाब में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान सीकर निवासी संजय दादीच के रूप में हुई थी जो की काफी दिनों से झालावाड़ में एक निजी कंपनी में काम करता था.