राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मां की शिकायत पर थाने ले गई पुलिस, हिरासत में युवक की मौत - Jhalawar fight in police station

झालावाड़ के खानपुर पुलिस थाने में शनिवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. युवक की मौत के मामले में परिजनों ने थाने में युवक के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.

Jhalawar fight in police station, पुलिस थाने में मारपीट न्यूज झालावाड़
हिरासत में हुई युवक की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:47 PM IST

झालावाड़. खानपुर पुलिस थाने में शनिवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के मामले में परिजनों ने थाने में पुलिस की ओर से युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को युवक राजेश मीना की मां ने उसके खिलाफ शराब पीकर घर में हंगामा करने के चलते खानपुर थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस उसे थाने में ले गई. जहां पर पुलिस की ओर से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. जिसके चलते युवक की पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई है.

हिरासत में हुई युवक की मौत

पढ़ें-जोधपुर: 18 किलाे अवैध डाेडा पाेस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

परिजनों का कहना है कि पुलिस युवक को खानपुर अस्पताल में भी लेकर गई थी. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया था. लेकिन पुलिस ने मरने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी कि युवक की तबीयत खराब है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है, और हंगामा किया है.

वहीं, रात 10 बजे से ही खानपुर थाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details