झालावाड़. जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत से चारा काट ला रहे एक 25 वर्षीय युवक की 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर घाटोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर अकलेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इधर मामले में जानकारी देते हुए घाटोली थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि घाटोली थाना क्षेत्र के झिकड़ी पुलिया के समीप एक खेत पर दंपती द्वारा चारा काटकर ले जाया जा रहा था. 25 वर्षीय रामस्वरूप लोधा सिर पर चारे की गठरी लेकर आगे चल रहा था. ऐसे में खेत में पहले से टूटे पड़े 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी और बिजली बंद करवाई गई.