झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के कुंडला खेमराज गांव में हाईटेंशन लाइन से अपने मोबाइल को चार्ज करने के चक्कर में दो युवक हादसे का शिकार हो गए. लाइन की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए. बाद में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका झालावाड़ के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
मामले की जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में निजी टेलीकॉम कंपनी के टावर लगाने के लिए सोहेल तथा उसका साथी नाजिम कुंडला खेमराज गांव आए हुए थे. ऐसे में सोमवार को युवकों ने अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर विद्युत केबल डाल दी. जिसके चलते दोनों युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए. बाद में ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन को बंद करवाकर घायलों को पिड़ावा चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान मेरठ निवासी सोहेल की मौत हो गई.