झालावाड़ (पिड़ावा). झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में शनिवार सुबह रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला है. लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं डीएसपी सुनील कुमार ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया है. जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की मदद मांगी गई है.
मामले के बारे में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पिड़ावा-सोयत रोड़ पर धरोनिया चौकी से कुछ ही दूरी पर रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिस पर वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां देखा तो एक युवक का शव नग्न हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. शव के पास ही एक बाइक भी खड़ी मिली है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ेंःनवलगढ़ के गांधी पार्क में मिला युवक का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस