राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगल में मिली युवक की लाश, जंगली जानवरों ने नोची, मौके पर मिली बाइक - ट्रक के नीचे आने से बच्चे की मौत

झालावाड़ के पिडावा थाना क्षेत्र के धरोनिया वन क्षेत्र में युवक की लाश मिली. इसे जंगली जानवरों ने नोच लिया था. युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी.

Youth dead body found in forest of Jhalawar, his bike also found on spot
जंगल में मिली युवक की लाश, जंगली जानवरों ने नोची, मौके पर मिली बाइक

By

Published : May 30, 2023, 4:16 PM IST

झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के धरोनिया वन क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के शव को जंगली जानवरों ने नोच लिया था. वहीं मौके पर युवक के पास बाइक भी खड़ी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्र के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि धरोनिया के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है, जिसे जंगली जानवरों ने कई जगह से नोचा हुआ है. वहीं पास ही में एक बाइक भी खड़ी है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. शव की पहचान क्षेत्र के गुराडिया गांव निवासी विष्णु लाल के रूप में हुई है, जो 23 मई से अपने घर से लापता चल रहा था. वह अपने साथ घर से बाइक भी ले गया था. परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पिड़ावा थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने युवक की शिनाख्त की.

पढ़ेंःनवलगढ़ के गांधी पार्क में मिला युवक का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

11 केवी तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौतः जिले के गंगधार थाना क्षेत्र आक्या गहलोत गांव में मंगलवार को तेज हवाओं के चलने से 11 केवी का तार टूट कर नीचे आ गिरा. इस हादसे में तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय किशनलाल की मौत हो गई. वहीं गर्मी की छुट्टियों में मौसी के घर आया 12 वर्षीय एक बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया.

पढ़ेंःBarmer Death Case : होटल के कमरे में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे किशनलाल व उनका भानेज घर के बाहर मैदान में बैठे हुए थे. तभी गांव के बीच से होकर निकलने वाली 11 केवी लाइन से अचानक तार टूट कर उन पर गिर गया. जिससे किशनलाल की मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय आयुष हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. विद्युत आपूर्ति को तुरंत बंद करवाया गया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला लेकर आए, जहां 60 वर्षीय किशनलाल को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया और घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौमहला में प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंःझुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

बाड़मेर में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौतःजिले के बालोतरा में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मासूम बच्चे की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई. घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. एसआई राजूराम ने बताया कि बालोतरा कृषि मंडी के सामने एक ट्रक जो मूंगड़ा की तरफ जा रहा था. तभी पास में ही साइकिल सवार 14 वर्षीय बच्चा जा रहा था. सड़क पर बने गड्ढे में पानी होने की वजह से बच्चा अचानक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details