झालावाड़.जिले के झालरापाटन शहर के गोमती सागर तालाब में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (Youth dead body found floating in pond) गई. घटना की सूचना मिलते ही झालरापाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया. मृतक की शिनाख्त बिट्टू उर्फ राकेश यादव निवासी झालरापाटन के तौर पर हुई है.
मृतक के भाई शिवचंद ने बताया कि उसका भाई राकेश बजरी की गाड़ी खाली करने का काम करता था. ऐसे में कई मर्तबा पहले भी 2 से 3 दिन तक घर नहीं आता था. गत 5 दिसंबर को भी वह घर से निकला था, लेकिन अगले दिन नहीं आया. ऐसे में परिवार वालों ने सोचा कि बजरी की गाड़ी को खाली करने गया होगा. पुलिस ने सूचना दी कि राकेश का शव गोमती सागर तालाब के गणगौर घाट के समीप पानी में तैरता मिला है.