झालावाड़.जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के जाजनी गांव के जंगल में एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पेड़ पर युवक का शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उन्होंने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी.
युवक ने पेड़ से लटक कर जान दी घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जंगल मे खाकरे के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला है. जिसकी पहचान जाजनी गांव निवासी पीरु सिंह के रूप में हुई है. युवक के शव को लटका देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पगारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया.
यह भी पढ़ें :पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
वहीं मृतक के भाई विक्रम सिंह का कहना है कि पीरूसिंह सुबह रोजाना अपने कुएं पर जाता था और आज भी गया था. लेकिन उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है. जहां उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. ऐसे में पुलिस के द्वारा मृतक के शव को आवर चिकित्सालय में लाया जाएगा. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.
बीते शुक्रवार को ये आत्महत्या की घटनाएं आई सामने :
- 26 जून : राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी. यहां पर एक परिवार ने नहर में छलांग लगा दी थी. इनमें पति, पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे.
- 26 जून : कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में न्यामतखेड़ी गांव में गुरुवार को एक वृद्ध ने कुएं में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी.
- 26 जून : बानसूर में एक शादीशुदा युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया था. युवक का शव उसी के घर के पीछे खेत में पेड़ से लटकता मिला था.
- 26 जून : डूंगरपुर में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी.